Uttar Pradesh

Bulandshahr: दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार , 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भयानक सड़क हदसा हो गया है। जहां एक रोड किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई। इस हादसा में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे मे तीन लोगों के घायल होने की ख़बर भी सामने आई है। ट्रक हाइवे के किनारे खड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दरअसल कार मे सवार पहासू कस्बे में आयोजित भंडारे में शिरकत कर वापस दिल्ली लौट रहे थे। ये दर्दनाक हादसा खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे 34 पर बरौली क के निकट ये हादसा हुआ है।  

इस हादसे पर सीओ वरुण कुमार सिंह ने कहा थाना खुर्जा नगर बरौली कट के नजदीक एक ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे ट्रक खड़ा करके चाय पी रहा था तभी एक वेगनार गाड़ी जिसमें सात लोग सवार थे। कार ड्राइवर को नींद आई और गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों का कैलाश अस्पताल में इलाज जारी है।

रिपोर्ट-साजिद सेफी

यह भी पढ़ें:-1 मिनट में खोया Ranveer Singh का दिल! Deepika के साथ ताजा की बचपन की याद

Related Articles

Back to top button