
Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई ऐलान किए हैं, वहीं अमित शाह ने पोस्ट किया है और निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। अमित शाह ने शनिवार को लिखा कि मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
‘किसान, गरीब, मध्यम वर्ग…’
अमित शाह ने कहा कि बजट 2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बधाई देता हूं।
जानकारी के लिए बता दें कि आज निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है। इसमें युवाओं की बात करें तो दलित और आदिवासी समुदाय की महिलाओं के लिए घोषणा की गई है। उनके लिए नई स्कीम का ऐलान हुआ है। युवाओं की बात करें तो मेडिकल में 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी। आईआईटी पटना का विस्तार भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ऑल इंडिया सर्विसेज एथलेटिक्स, तैराकी और योगासन टूर्नामेंट के लिए पंजाब टीमों के ट्राइल 11 फरवरी को
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप