Election 2024: BSP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची, भीम राजभर आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव

Election 2024: BSP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची, भीम राजभर आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव

Share

Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए बसपा ने शुक्रवार 12 अप्रैल को 9 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीम राजभर को आजमगढ़ से, बालकृष्ण चौहान को घोसी से टिकट दिया है.

बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी की ओर से 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. पार्टी ने भीम राजभर को आजमगढ़ से, बालकृष्ण चौहान को घोसी से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा मोहम्मद इरफान को एटा से, श्याम किशोर अवस्थी को धौरहरा से, सच्चिदानंद को फैजाबाद से, दयाशंकर मिश्रा को बस्ती से मैदान में उतारा है. साथ ही जावेद सिमनानी को गोरखपुर से. सत्येंद्र कुमार मौर्य को चंदौली से, और रावर्टसगंज से धनेश्वर गौतम को टिकट दिया है.

14 अप्रैल को यूपी में होंगी पहली रैली

बता दें कि 12 अप्रैल को बसपा सुप्रीमों मायावती उत्तराखंड के हरिद्वार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी. पहले दिन पार्टी की ओर से सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में रैली की जाएगी. इस प्रकार पार्टी की पहले चरण की सीटों पर 15अप्रैल को रामपुर व मुरादाबाद, 16 अप्रैल को बिजनौर व नगीना की सभाएं करने के बाद मायावती की दूसरे राज्यों में रैलियां प्रस्तावित हैं. दूसरे चरण की सीटों के लिए मायावती 21 अप्रैल को अमरोहा व गाजियाबाद तथा 23 को मेरठ में रैली प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह उत्‍तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप