UP: ‘दूल्हा अनपढ़ है, नोट भी नहीं गिन सकता तो शादी कैसे करें…’

Bride refused to marry
Bride refused to marry: उत्तरप्रदेश के औरैया से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने बारात को बैंरग लौटा दिया. दुल्हन ने कहा कि दूल्हा अनपढ़ है. नोट तक नहीं गिन सकता तो हम उसके साथ जीवन कैसे बिताएं.
बताया गया कि रामपुर बामपुर गांव के राम बहादुर की बेटी की शादी इटावा के भरथना में तय हुई थी. बारात जब भरथना से गांव आई तो उसका जोरदार स्वागत सत्कार किया गया. इसके बाद शादी की अन्य रश्में भी चलती रहीं. इसी बीच दुल्हन को दूल्हे पर कुछ शक हुआ. दुल्हन ने जयमाला के दौरान दूल्हे को 20-20 के नोट गिनने को दिए. दूल्हा नोटों की गिनती नहीं कर पाया.
बस इस बात के बाद शादी के माहौल में सन्नाटा छा गया. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. बात में दोनों पक्षों में समझौता हुआ. दोनों से एक दूसरे के दिए हुए सामान लौटा दिए. लड़की के घर वालों औ रिश्तेदारों ने उसके इस इस कदम की खूब सराहना की. वहीं दूल्हे पक्ष के लोगों का कहना था कि जब बारात आ ही गई थी. सारी रश्में चल ही रहीं थीं तो शादी से मना नहीं करना था. शादी कर लेनी चाहिए थी.
लड़की के भाई ने कहा, जो व्यक्ति नोट नहीं गिन सकता, जिसे 20 के नोट का नहीं पता उसे हम अपनी बहन कैसे दे दें. लड़की का कहना था कि लड़का पढ़ा-लिखा नहीं था. जिसे यह तक नहीं पता कि नोट कैसा होता है, उसके साथ जीवन कैसे बिताते. वह तो समय रहते पता चल गया, नहीं तो शादी के बाद बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़तीं.
यह भी पढ़ें: Bihar: दोस्त की बर्ड-थे पार्टी में शामिल होने गया था, एक कमरे में मिला इंस्पेक्टर के बेटे का शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप