Uttar Pradesh

दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर हार्ट अटैक से एक साथ मौत, जानें ऐसा क्यों हुआ?

उत्तर प्रदेश के शहर बहराइच की यह घटना हिला देने वाली है। यहां दो परिवारों में शादी की खुशियां मातम के शोर में खो गईं। अपने 22 साल के लड़के की बारात विदा कराके घरवाले 20 साल की लड़की को बहू बनाकर घर लाते हैं। घर में खुशियां छा जाती हैं। शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन एक साथ कमरे में जाते हैं, लेकिन सुबह दोनों का कमरा नहीं खुलता है। कुंडी बजाने पर भी जब दोनों का कमरा नहीं खुलता है तो दूल्हे का छोटा भाई खिड़की के रास्ते कमरे में कूदता है। लेकिन, यह क्या कमरे में दूल्हा-दुल्हन मृत हालत में मिलते हैं। वो जल्दी से कुंडी खोलता है और बाकी परिवार आकर जगाने की कोशिश करता है, लेकिन उनके शरीर ठंडे थे।

घर में हाहाकार की स्थिति मच है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया तो जो वजह सामने आई, वो चौंकान वाली थी। दोनों को एक साथ हार्ट अटैक आया था। तो आपको बता दें कि हृदयरोग विशेषज्ञ फोर्टिस हॉस्पिटल के कॉर्डियोलॉजिस्ट व चेयरमैन डॉ अजय कौल ने बता कि कोरोना महामारी के बाद जीचें पूरी तरह बदल गई है। हम नंबर और डेटा को छोड़ भी दें तो आप खुद भी हर दिन ऐसी खबरें पढ़ रहे होंगे जिसमें लोग चलते-फिरते हार्ट अटैक का श‍िकार हो रहे हैं। ये साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों को अपना श‍िकार बना रहा है। ये साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों को अपना श‍िकार बना रहा है।

आगे कहा कि आजकल मानसिक तनाव या एंजाइटी बहुत कॉमन समस्या बन गया है। इसके अलावा इंटरनेट की उपलब्धता अब हर ग्रामीण और शहरी के पास है। रात-रात भर जागकर मोबाइल पर वक्त बिताना, उस पर तनाव, फास्‍टफूड का इस्‍तेमाल और नींद पूरी नहीं होने से दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। अब खराब लाइफस्‍टाइल सिर्फ बड़े शहरों का हिस्सा नहीं रही। इन्‍हीं सब कारणों से हार्ट अटैक या दिल के दौरे की संभावना ज्‍यादा हो गई है। 

Related Articles

Back to top button