Breaking News:आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को मिली जमानत

sanjay singh
Breaking News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को छह माह बाद जमानत मिली है. वह नई आबकारी नीति मामले में जेल में थे. सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने उनकी जमानत मंजूर की है. आपको बता दें कि संजय सिंह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. कोर्ट के फैसले के अनुसार वह राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकते हैं.
मामले की सुनवाई करते हुए हुए तीन जजों की बेंच ने ईडी से पूछा कि आखिर अब भी संजय सिंह को जेल में रखने की जरूरत क्यों है. वहीं संजय सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि नहीं हुई है और न ही मनी ट्रेल का पता लगा है. इसके बावजूद भी संजय सिंह छह माह से जेल में हैं. तीन जजों की बेंच में संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पीबी बराले रहे.
दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई हो रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद के वकील की दलील पर विचार करते हुए माना की संजय सिंह से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है.
बता दें कि संजय सिंह को ईडी ने चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. हाईकोर्ट में ईडी ने आप सांसद की जमानत याचिका पर विरोध जताया था. उस दौरान संजय सिंह ने इस आधार पर जमानत मांगी थी कि वह तीन माह से हिरासत में हैं और उनकी इस अपराध में कोई भूमिका नहीं बताई गई है.
यह भी पढ़ें: Atishi ने किया BJP से ऑफर मिलने का दावा, बोलीं- AAP के 4 और नेताओं की होगी गिरफ्तारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप