झांसी: पत्नी ने ही खेला पति की हत्या का खूनी खेल, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Share

पुलिस ने बताया की हत्याकांड में पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था, जिसमें पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का खूनी खेल (Wife Killed Husband) खेला था।

Wife Killed Husband
Share

झांसी: झांसी के गरौठा में कुछ दिन पहले हुई हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और हत्यारे आरोपी व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए आभा सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा के नेतृत्व में करते हुए गरौठा कोतवाली पुलिस ने बताया की हत्याकांड में पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था, जिसमें पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का खूनी खेल (Wife Killed Husband) खेला था।

पत्नी ने ही खेला पति की हत्या का खूनी खेल

26 अप्रैल 2022 को गरौठा के मुहल्ला सुभाष नगर निवासी अनीता देवी पत्नी भानसिंह ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था की 22 तारीख को उसके पति भानसिंह को भूसा डालने के बहाने कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध गुमसुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था।

प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

29 अप्रैल 2022 को गरौठा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर कैरोखर नहर के पास गुमशुदा भानसिंह (45 वर्ष) का क्षत विक्षत अवस्था में शव (Wife Killed Husband) मिला था। किसी व्यक्ति द्वारा भान सिंह की हत्या की गई थी। पुलिस द्वारा हत्यारोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। सर्विलांस की मदद से कोतवाली पुलिस गरौठा ने मुकदमा वादिया के नंबरों की सीडीआर का गहनता से अवलोकन किया।जांचोपरांत घटना का पर्दाफाश हुआ।

मामला प्रेम प्रसंग का निकला जिसमें मृतक भानसिंह की पत्नी अनीता देवी ने ही प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी रंजीत यादव पुत्र रघुवीर निवासी खिरिया थाना मझगुवां जिला हमीरपुर व रामगोपाल उर्फ कल्लू पुत्र रामप्रसाद निवासी खिरिया थाना मझगुवां के साथ मिलकर अपने पति भानसिंह की हत्या की थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की रंजीत पिछले 2 महीने से भानसिंह की हत्या करने की फिराक में था लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। पुलिस ने दोनो आरोपियों रंजीत व अनीता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302/201/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व दोनों आरोपियों के मोबाईल भी बरामद कर लिए है।वही तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Read Also:- अमेठी: प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से 7 साल के बच्चे की मौत, जिम्मेदार कौन?