पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने प्रसिद्ध कवि और लेखक डॉ. देविंदर सैफी की काव्य-पुस्तक ‘मुहब्बत ने कहा’ का किया विमोचन

Share

Book Launch : यह यादगार कार्यक्रम चंडीगढ़ स्कूल ऑफ पोएट्री क्रिटिसिज्म और पंजाबी अध्ययन स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

इस समारोह में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और कई प्रमुख विद्वानों ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. मनमोहन ने संबोधन करते हुए डॉ. सैफी की प्रेम पर नवीनतम शोध की सराहना की।

विशेष अतिथियों में डॉ. सरबजीत सिंह (पंजाबी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष) और डॉ. सुखचैन सिंह (प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री) शामिल थे। इस मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी के पंजाबी विभाग के चेयरमैन डॉ. योगराज ने सभी का स्वागत किया।

इस समारोह में छात्रों के अलावा प्रमुख विद्वान डॉ. रौनकी राम, पाल अजनबी, प्रो. दिलबाग, वरिंदर सिंह, डॉ. अकविंदर कौर तनवी, डॉ. सुखजीत कौर, डॉ. पवन, डॉ. रवि, डॉ. सतवीर कौर, डॉ. सिमरजीत गरेवाल, परवीन रेनू, रमनदीप रमनीक, कुलविंदर खरड़, अमनदीप सिंह, हरजिंदर सिंह दिलगीर, हिम्मत सिंह शेरगिल और विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : भारत का बांग्लादेश सरकार को स्पष्ट निर्देश, सुनिश्चित करें हिंदू मंदिरों और पूजा पंडालों की सुरक्षा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप