100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, गृह मंत्रालय ने कहा… लगता है फर्जी कॉल था

Bomb threat in Delhi-NCR
Bomb threat in Delhi-NCR: बुधवार सुबह देश की राजधानी और उससे सटे इलाकों में हड़कंप मचा रहा. दरअसल कई स्कूलों में बम होने की अफवाह ने लोगों को परेशान कर दिया. कई स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई कि उनके स्कूल में बम है. इसके बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया. स्कूलो में फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला.
बुधवार की सुबह हुए इस घटनाक्रम से अभिभावक भी परेशान नजर आए. स्कूलों को खाली कराया गया. सघन जांच अभियान चलाया गया. सूचना के तुरंत बाद से ही दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. अपनी निगरानी में जांच करवाई. गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी कॉल बताया. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में कहा गया कि आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें
वहीं नोएडा: DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: Deoria: बारीपुर मंदिर के पुजारी की पीट-पीट कर हत्या, गांव में पुलिस तैनात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप