पानी को चीरती हुई ऐसे पार कर गई Bolero, वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने कहा- ये देखकर तो मैं भी हूं हैरान

Share

नई दिल्ली। गुजरात समेत देश के कई राज्य इस वक्त भारी बारिश की चपेट में है। तेज बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। स्थिति ऐसी है कि भारी बारिश, जलजमाव और सड़को पर गाड़ियों की लंबी कतारों का लोग सामना कर रहे है।

आलम ये है कि बरसात से सड़कें लबालब भरी पड़ी हुई है। जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर पानी जमा होने से आने जाने में काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, इस बीच बारिश से लबालब सड़कों पर महिंद्रा बोलेरो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर खुद आनंद महिंद्रा भी हैरान है। यहां तक की महिंद्रा वीडियो को देखकर चुप नहीं रह पाए और कमेंट कर दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला

पानी की चीरती हुई निकली महिंद्रा बोलेरो

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें सड़क पानी से तालाब बन गई है और महिंद्रा बोलेरो इस पानी को चीरती हुई एकदम आसानी से चलती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को यूजर ने गुजरात पुलिस, राजकोट कलेक्टर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा को टैग कर दिया है और कैप्शन में लिखा है कि, ” महिंद्रा है तो मुमकिन है।” जिसके बाद से आनंद महिंद्रा ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

आनंद महिंद्रा ने दिया ये जवाब

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यूजर की इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि, “सचमुच? इस बारिश में ये देखकर तो मैं खुद भी हैरान हूं.” इस ट्वीट को खूब लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। साथ ही ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो राजकोट का बताया जा रहा है

वायरल वीडियो गुजरात के राजकोट का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजकोट सहित प्रदेश के कई शहरों में जबरदस्त बारिश हो रही है। इस बारिश में काफी नुकसान भी हुआ है। राजकोट में लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की भी मदद ली गई है। वहीं, कल वायुसेना ने जामनगर से ही 24 लोगों को रेस्क्यू किया था।

अन्य खबरें