Advertisement

राहुल गांधी के बयानों पर BJP का पलटवार, ‘पीएम मोदी का सम्मान पचा नहीं पा रहीं कांग्रेस’

Share
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस हफ्ते अमेरिका के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने भारतीयों को सबोंधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुन गांधी ने ये भी कह डाला कि नोदी भगवान को भी बता सकते हैं। कि क्या करना है। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा राहुल गांधी अपनी हरकतो से बाज नहीं आ सकते। वह भारत अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हर विदेश यात्रा में वह अपनी गलतियों को दोहराते हैं।

Advertisement

हर यात्रा में भारत का अपमान: अनुराग ठाकुर

राहुल गांधी के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की हर यात्रा में भारत का अपमान किया जाता है। इस बार की प्रायोजित विदेश यात्रा भी उसी दिशा में है, जहां वो अपमान तो पीएम मोदी का करना चाहते हैं, लेकिन अंत में देश का अपमान करने से नहीं हठते। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप पहले के भी भाषण देखेंगे तो वह भारत को राष्ट्र ही मानते ही नहीं है, वो तो राज्यों का संघ कहते हैं। साथ ही वह भारत के बढ़ते कदमों पर भी प्रश्नचिह्न करते हैं।

ठाकुर ने राहुल पर कई सवाल उठाए उन्होंने कहा कि आखिर उनकी यात्रा का मकसद क्या होता है? वह विदेश यात्रा से क्या पाना चाहते हैं? क्या विदेश में कीचड़ उछालना ही काम रह गया है?

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप अंतर देख सकते हैं जब-जब राहुल विदेश की यात्रा पर गए हैं उन्होंने भारत और देशवासियों पर प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं कहूं कि भारत की जो तरक्की हो रही है, साख बढ़ रही है उसको गिराने का काम लगातार राहुल कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी की यात्रा पर नजर डालिए। पीएम ने हाल ही में अपनी विदेश यात्रा के दौरान लगभग 24 पीएम और दुनिया के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और 50 से अधिक बैठकें की थीं। कई विदेशी मंत्री उन्हें लोकप्रिय नेता बताते हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा था कि पीएम मोदी बॉस हैं। उन्होंने कहा कि शायद यही बात राहुल को नहीं पची होगी, इसलिए वह विदेश में उनका अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी विदेश यात्रा पर कहा कि 80 के दशक में दलितों पर अत्याचार हुआ था, तब तो कांग्रेस की ही सरकार थी। अनुराग ठाकुर ने कहा शायद यही राहुल बताना चाह रहे थे कि उनकी सरकार में सिर्फ दलितों पर अत्याचार हो रहे थे, जबकि आज सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इसी मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़े:अमेरिका में Rahul Gandhi के कार्यक्रम में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *