BJP Protest: CM Kejriwal के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP का विरोध प्रदर्शन, सिरसा बोले- ईडी की हिरासत में ड्रामा कर रहें हैं

Delhi: CM Kejriwal के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP का विरोध प्रदर्शन

Share

BJP Protest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।.

BJP Protest: ईडी की हिरासत में ड्रामा कर रहें हैं केजरीवाल- बीजेपी नेता

वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह शराब घोटाले से ध्यान भटकाना चाहते हैं, वे कहते रहते हैं कि उन्हें जेल से आदेश मिल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में ड्रामा कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि मैंने एलजी और ईडी को लिखित शिकायत दी है कि उन्होंने जो झूठा पत्र पेश किया है, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. जिस तरह से गैंगस्टर और जबरन वसूली करने वाले जेल से गिरोह संचालित करते हैं, ठीक उसी प्रकार वह सीएम कार्यालय को संचालित करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. उन्हें इस्तीफा देना होगा.

ये भी पढ़ें- Delhi News: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP ने की DP अभियान की शुरुआत, मंत्री आतिशी ने AAP नेताओं समेत जनता से की DP बदलने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *