UP: BJP विधायक कैलाशनाथ के प्रतिनिधि ने भतीजे संग मिलकर दिखाई दबंगई, युवकों को लाठी-डंडो से पीटा

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के दावे करती है। वहीं, बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के भतीजे और उनके प्रतिनिधि द्वारा कानून व्यवस्था को तार-तार करने का मामला सामने आया है। मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां पर सदर तहसील गेट के सामने करीब एक महीने पहले हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग चार युवकों को बुरी तरह से लाठी डंडों से पीट रहे हैं। युवकों से गाली गलौज कर रहे हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसल, घटना 27 जुलाई के रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में तहसील गेट के सामने सेखुईया गांव के रहने वाले कुछ लड़कों से एक कंप्यूटर की दुकान पर रहने वाले कुछ लड़कों का विवाद हो गया था। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बहुत बढ़ गया। विवाद बढ़ा तो कंप्यूटर के दुकान पर रहने वाले लड़कों ने तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाशनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि अमरनाथ शुक्ला और उनके भतीजे सोनू शुक्ला को बुला लिया। जब वे दोनों पहुंचे तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए युवकों को लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया। एनएन 730 पर यह बवाल घंटों तक चलता रहा। इसी बीच देहात पुलिस की पीआरबी वैन भी आ गयी।
देखें वीडियो-
आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों के सामने भी विधायक के भतीजों व उनके ही कंप्यूटर के दुकान पर रहने वाले लड़कों ने 4 दलित युवकों से मारपीट की। पुलिस को थाने लेकर आई, जंहा उनका मेडिकल करवाया गया। मेडिकल करवाने के बाद उन्हें थाना परिसर में कोतवाल के सामने भी पीटा गया। वायरल वीडियो तकरीबन 20 मिनट का है। जिसमें विधायक के भतीजों का कहर देखा जा सकता है।
हिन्दी ख़बर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से पुलिस का पक्ष जानने पर पता चला कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो में मारपीट होने की घटना प्रकाश में आई है। वीडियो की जांच करवाई जा रही है। जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाएगा।
(बलरामपुर से योगेंद्र विश्वनाथ की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: भदोही पहुंचे राज्यपाल शिवप्रताप, कहा- विकासशील देश भी कर रहा PM मोदी की प्रशंसा