Delhi NCRराज्य

1.5 लाख का फोन मंजूर, पर महिलाओं को 2500 नहीं! BJP की ‘अकाल में उत्सव’ सरकार पर AAP का हमला

Anil Jha Statement : दिल्ली में बीजेपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक को महंगे फोन खरीदने का आदेश जारी करने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ‘‘आप’’ नेता व विधायक अनिल झा ने कहा कि गरीब विरोधी बीजेपी सरकार अकाल में उत्सव मना रही है. सरकार सीएम और मंत्रियों के लिए लेटेस्ट वर्जन का मोबाइल खरीदने जा रही है, जबकि उन्हें टेलिफोन की सुविधा पहले से मिल रही है. माया महल और रंग महल के बाद अब बीजेपी सरकार मोबाइल फोन खरीदने में दिल्लीवालों के टैक्स के लाखों रुपए बर्बाद करेगी. जबकि महिलाओं को 2500 रुपए, छात्राओं को लैपटॉप, युवाओं को नौकरी देने समेत एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. दिल्लीवालों से किया वादा भले न पूरा हो, लेकिन बीजेपी के मंत्रियों को नई कार, सिक्युरिटी, नए कमोड़, पर्दे, महंगे फोन सब चाहिए. ये लोग सरकार चलाने नहीं, बल्कि 27 साल की भूख मिटाने के लिए आए हैं.

महिलाओं और बुज़ुर्गों की योजनाएं हुईं नजरअंदाज

“आप” नेता व विधायक अनिल झा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि जब कोई पार्टी सत्ता में आती है, तो सत्ता की हनक धीरे-धीरे उसके मुख्य बिंदुओं से ध्यान भटकाती है. सत्ता की हनक दिमाग पर कैसे चढ़ती है, यह दिल्ली की बीजेपी सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री की कार्यशैली से साफ पता चलता है. यह ऐसा है जैसे अकाल में उत्सव मनाने की प्रक्रिया दिल्ली सरकार कर रही है. कहने के लिए बीजेपी सरकार 1 लाख करोड़ का बजट लाई है, लेकिन उसमें दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपए देने का वादा पूरा नहीं हुआ. बुजुर्गों की पेंशन भी बंद कर दी गई. 80 हजार महिलाओं को अपात्र बताकर उनकी पेंशन काट दी गई. निराश्रित बहनों और विधवाओं की पेंशन भी हटा दी गई, यह आरोप लगाकर कि यह गलत तरीके से दी गई थी.

अनधिकृत कॉलोनियों में बढ़ा बुलडोजर का खतरा

अनिल झा ने कहा कि ऐसे ही गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चल रहे हैं. अनधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है, नोटिस आ चुके हैं. कई जगह तोड़फोड़ हो रही है और अफवाहें इस कदर फैल गई हैं कि लोगों में डर का माहौल है. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि अनधिकृत कॉलोनियों में भी बुलडोजर चलने वाला है. इस बीच, दिल्ली सरकार अकाल में उत्सव मना रही है. सरकार ने वादा किया था कि 12वीं कक्षा की बच्चियों को लैपटॉप दिया जाएगा, लेकिन मिला नहीं. पेंशन नहीं मिली, ऑटो वालों को वादा किया गया पैसा नहीं मिला, 50,000 नौकरियों का वादा पूरा नहीं हुआ, डीटीसी कर्मचारियों का वादा पूरा नहीं हुआ. एमसीडी में 20-20 सालों से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे इंजीनियरों को पक्का करने का वादा भी पूरा नहीं हुआ.

माया महल और मोबाइल में व्यस्त BJP सरकार

अनिल झा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कुछ वादे पूरे किए हैं, जो उसने जनता से नहीं किए थे. मसलन, माया महल और रंग महल का निर्माण हो रहा है. इसका वादा नहीं किया गया था. रंग महल में 1 करोड़ से ज्यादा का रिनोवेशन होगा. अब अकाल में उत्सव मनाते हुए बीजेपी सरकार ने आदेश जारी किया है कि मुख्यमंत्री पुराने फोन से वीडियो क्लीप ठीक से नहीं देख पातीं, अपडेट नहीं रह पातीं हैं. इसलिए उन्हें लेटेस्ट वर्जन का मोबाइल मिलना चाहिए. मंत्रियों को भी नए वर्जन के मोबाइल मिलेंगे. टेलीफोन में हजारों कॉल फ्री, घर-ऑफिस में सुविधाएं और मुख्यमंत्री के पास 140 से ज्यादा स्टाफ है. उनके पास समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग भी हैं. सीएम 14 के आसपास सिक्योरिटी गार्ड और गाड़ियां इस्तेमाल कर रही हैं.

अनिल झा ने कहा कि जब हम कहते हैं कि ये फिजूलखर्ची कर माया महल बना रहे हैं. कम पढ़े लिखे एक्सीडेंटल मंत्री सिरसा कहते हैं कि माया महल को मुगलिया नाम दिया गया. यह मुगलिया सल्तनत का नाम है, जबकि माया महल विशुद्ध भारतीय और हिंदी शब्द है। लेकिन सरकारी आदेश में साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री 1.25 लाख से 1.5 लाख तक का फोन ले सकती हैं और दो साल बाद फिर नया फोन ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को संघ के विचारों से बंधी होने का दावा करती है, लेकिन क्या वह वैसी है? क्या 1.5 लाख का मोबाइल, लेटेस्ट कमोड, रिमोट वाले पंखे और नई सुविधाएं लेना ही भाजपा के मंत्रियों का लक्ष्य है? संघ तो समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति का कल्याण करने की बात करता है.

पानी-सड़क-सिक्योरिटी पीछे, मोबाइल-कार में व्यस्त सरकार

अनिल झा ने कहा कि 10 महीने पहले यही भाजपा के लोग चिल्लाते थे कि सरकार का पैसा बेजा इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन अब जनता के काम अंतिम श्रेणी पर हैं. दिल्ली जल बोर्ड की हालत ऐसी है कि आधी दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में लोग प्यासे तड़प रहे हैं. 4 दिन में 2 घंटे भी पानी नहीं मिलता. लेकिन मुख्यमंत्री का डिपार्टमेंट सर्कुलर जारी करता है कि मंत्रियों को नए मोबाइल के लिए एडवांस पैसा दिया जाएगा. 40 साल से रह रहे लोगों के मकानों की गारंटी नहीं है. झुग्गी वालों को “जहां झुग्गी, वहीं मकान” की गारंटी में सरकार 95 फीसद फेल हो गई. सरकारी स्कूलों को चालू करने के लिए हमें हाईकोर्ट जाना पड़ता है। पिछली सरकार में बने स्कूलों में एडमिशन, बिजली, पानी के कनेक्शन नहीं हो पा रहे. लेकिन मुख्यमंत्री को नई कार, सिक्योरिटी, नए कमोड, पर्दे, टाइल्स और मोबाइल चाहिए. यह भौतिकवादी सरकार अकाल में उत्सव मना रही है.

मोबाइल से पहले महिलाओं को 2500 और बच्चों को लैपटॉप : AAP

अनिल झा ने “आप” की तरफ से भाजपा सरकार से मांग की कि लेटेस्ट मोबाइल, एंड्रॉयड या ऐपल फोन खरीदने से पहले दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपए दीजिए. बच्चों को लैपटॉप दीजिए. अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की व्यवस्था कीजिए. शिक्षा की बुनियादी जरूरतें पूरी कीजिए. 1 लाख करोड़ के बजट में मोबाइल के लिए पैसा रिलीज हो रहा है, लेकिन जनता के वादे पूरे नहीं हो रहे. मुझे लगता है कि ये लोग 27 साल की भूख मिटाने आए हैं, सरकार चलाने नहीं.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button