
BJP Claim : मणिपुर में बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीजेपी के 10 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की और 44 विधायकों के समर्थन का दावा किया. बता दें कि एन वीरेंद्र सिंह ने 13 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लग गया था. अब 103 दिन लगे राष्ट्रपति शासन के बाद एक बार फिर पूवोत्तर राज्य मणिपुर में सरकार बनाने की कवायत शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की बात करें तो 44 विधायक हैं. इसमें 32 मेइती से हैं. तीन मणिपुरी मुस्लिम हैं. नौ नगा विधायक हैं. कांग्रेस के सभी पांच विधायकों की बात करें तो मेइती समुदाय से आते हैं. वहीं 10 विधायक कुकी समुदाय से हैं. इनमें 7 विधायकों की बात करें तो बीजेपी के टिकट से चुनाम जीत हासिल की थी. दो कुकी पीपुल्स अलायंस से आते हैं और एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है.
मणिपुर 60 सदस्यीय विधानसभा
दरअसल, 2023 में मेइती और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा हुई थी. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा था. एन बीरेन सिंह पर इस्तीफा देने का दवाब बन रहा था. एन बीरेन सिंह ने 13 फरवरी को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. यह भी बताते चलें कि मणिपुर 60 सदस्यीय विधानसभा है. अभी 59 विधायक हैं. एक विधायक के निधन के कारण सीट खाली हो गई.
सरकार बनाने के लिए तैयार
बीजेपी नेता राधेश्याम सिंह ने कहा, 44 विधायक जनता की इच्छा के अनुसार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. हमने राज्यपाल को यह बता दिया है. हमने इस मुद्दे के लिए क्या समाधान हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की. 44 विधायक जनता की इच्छा के अनुसार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें : Punjab : सरकार का उद्देश्य आम आदमी को जमीन-जायदाद की भ्रष्टाचार मुक्त रजिस्ट्री की सुविधा देना है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप