
Billawar Triple Murder Case : जम्मू – कश्मीर के बिलावर क्षेत्र में तीन लापता लोगों के शव बरामद हुए हैं। जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई। इसी मामले पर सीएम उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2 लोगों की ऐसे जान गई है। मैं अपनी तरफ से इस हाउस की तरफ से शोक प्रकट करता हूं। क्या हुआ, कैसे हुआ ? इस पर तहकीकात की जानी चाहिए। फिलहाल इस पर बात करना इस हाउस में सही नहीं होगा।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बिलावर केस में पुलिस को अपनी कार्रवाई करनी होगी। इस केस को कहीं ना कहीं सियासी रंग देने की कोशिश की जा रही है। कल सुबह मेरी डिप्टी CM सुरिंदर कुमार चौधरी से बात हुई कल सुबह उनके घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए।
आगे उन्होंने कहा कि मेरी बात हुई तो पुलिस ने मना कर दिया ताकि हालत किसी भी तरीके से खराब ना हो, जब हालत वहां खराब थे तो विपक्ष के नेता वहां कैसे गए। मेरे सवाल उन लोगों से है, जिन्होंने डिप्टी सीएम को कठुआ जाने से मना किया और विपक्ष की पार्टी को जाने दिया।
जानें क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, आपको बता दें कि जम्मू – कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में तीन लोग लापता हो गए। इसके बाद शनिवार को शव मिले। इनकी पहचान 14 साल के बरुन सिंह, 40 साल के दर्शन सिंह, मरहून गांव के 35 साल के जोगेश सिंह के रूप में हुई। तीनों अपने घर से एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, लेकिन उनके शव मिले। अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें : हथकड़ी लगाए शिक्षक का नियुक्त पत्र लेने पहुंचा शख्स, जेल में पढ़कर पास की बीपीएससी परीक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप