Bihar: पत्नी का आरोप, देह व्यापार कराना चाहता है पति, बेटी पर भी गंदी नजर

हैवानीयत

हैवानीयत

Share

बिहार में एक पति का घिनौना चेहरा सामने आया है। आरोपी पति की पत्नी ने महिला आयोग में शिकायत की कि उसका पति उससे देह व्यापार कराना चाहता है। वह अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

‘फौजी पति के साथ ससुराल वाले भी करते हैं परेशान’

झारखंड के रांची में दीपाटोली वरियातु की रहने वाली महिला ने 12 सितंबर को बिहार राज्य महिला आयोग में आवेदन देकर पति से जान बचाने की मांग की है। पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 1992 में बिहार के समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र में एक फौजी से हुई। मेरे बच्चे के जन्म के बाद से मेरा पति, सास, ननद सब लोग मुझे प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वाले चाहते थे कि मैं देह व्यापार करूं। प्रताड़ित करने वालों में समस्तीपुर का एक युवक भी ससुराल वालों का साथ दे रहा है। मैं डरकर वहां से भाग आई। मैं बच्चे के साथ रांची आ गई और यहीं रहने लगी।

शराब के नशे में गलत करने की कोशिश

महिला का आरोप है कि जब वह मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में नहीं उतार पाया तो उसकी नजर मेरी बेटी (15) पर पड़ी। वह मेरी अनुपस्थिति में घर पर आया। वह शराब के नशे में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को अपनी हैवानियत से कलंकित करने जा रहा था। मेरी बेटी डरकर कमरे से बाहर भाग आई। ससुराल वाले भी जान से मारने की धमकी देते हैं। इस मामले में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनो पक्षों को सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तारीख दी है।

ये भी पढ़ेःबिहारः बीजेपी का तंज…बलिहारी उस ठग की जो ठग की खिचड़ी ठग के खाए