बिहार विधान परिषद के लिए सीएम नीतीश सहित सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Bihar Vidhan Parishad

Bihar Vidhan Parishad

Share

Bihar Vidhan Parishad: बिहार में विधान परिषद का चुनाव संपन्न हो गया। इसमें आवेदन करने वाले सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार विधानपरिषद नेता विरोधी दल राबड़ी सहित 11 लोग निर्वाचित हुए हैं।

सीएम नीतीश ने स्वयं ग्रहण किया प्रमाण पत्र

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार निर्वाची अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी स्वयं ही लिया। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और अन्य नेता भी नजर आए।

चुने गए ये प्रत्याशी

बता दें कि विधान परिषद के लिए जेडीयू, भाजपा, हम, राजद और भाकपा माले के प्रत्याशियों ने आवेदन भरा था। इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा खालिद अनवर (जेडीयू), भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह, लालामोहन गुप्ता, हम के संतोष सुमन, आरजेडी की राबड़ी देवी, उर्मिला ठाकुर, अब्दुल बारी सिद्दकी, फैजल अली और भाकपा माले के शशि यादव के विधान परिषद में चुने जाने की घोषणा की गई।

भाकपा माले की पहली बार एंट्री

राबड़ी देवी की ओर से उनके प्रतिनिधि भोला यादव ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया। वहीं भाकपा माले पहली बार विधानपरिषद में एंट्री कर रही है। प्रत्याशियों के चुनाव पर उनकी पार्टी और सहयोगी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें:   दगाबाज़ रे…: लालच को दिया प्यार का नाम फिर प्रेमी को कर दिया बदनाम!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।