Biharबड़ी ख़बर

तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी शादी की सलाह, राहुल गांधी बोले – ‘ये बात मुझ पर भी लागू होती है’

Bihar : बिहार में चल रही राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. ऐसे में यह यात्रा अररिया पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछा गया. तेजस्वी यादव ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं. हम जनता के हनुमान हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं. उन्हें सलाह जरूर दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, यह बात मुझ पर भी लागू होती है.

‘प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं’

एसआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है. चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में कानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुकदमा न हो सके. आप समझ सकते हैं कि वो कानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर तेजप्रताप का तंज, बोले- ‘चुनाव में पापड़ बेलने में लगे…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button