Biharबड़ी ख़बर

बिहार: तेजप्रताप का दावा है कि लोक कलाकारों ने पटना में उनके सरकारी बंगले से 5 लाख रुपये का सामान चुराया, प्राथमिकी दर्ज की

बिहार: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav) ने होली के मौके पर पटना के 3 स्ट्रैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास से 5 लाख रुपए के कीमती सामान चोरी करने के आरोप में वृंदावन के लोक कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने दावा किया कि आरोपियों में कलाकार दीपक कुमार और पांच अन्य शामिल हैं।

यादव के करीबी मिशाल सिन्हा ने 10 मार्च को सचिवालय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि मंत्री के आवास पर होली के दौरान प्रदर्शन करने के लिए बुलाए गए लोक कलाकारों ने वृंदावन जाने से पहले 9 मार्च को चोरी की थी।

प्राथमिकी में मिशाल ने कहा कि तेजप्रताप को अपने आवास पर चोरी का शक था और उन्होंने लोक कलाकारों से इस बारे में पूछताछ भी की।

सचिवालय थाना प्रभारी भागीरथ प्रसाद ने दावा किया है कि तेजप्रताप के सहयोगी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन वृंदावन से लोक कलाकारों द्वारा चुराए गए सामानों के बारे में कोई विवरण नहीं है।

हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा करेंगी बसपा ज्वाइन, सियासी हलचल तेज

Related Articles

Back to top button