Bihar : ‘अपनी सरकार के रिकॉर्ड को…’, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

Bihar : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कि जो अपराध की बात करते हैं, पहले उन्हें अपनी सरकार के रिकॉर्ड को देखना चाहिए। उस समय मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों के साथ समझौता होता था।
जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव को साल 2005 से पहले का आंकड़ा निकलवाना चाहिए. जब उनके माता-पिता राज्य के मुख्यमंत्री थे, उसके बाद उन्हें आज की बात करनी चाहिए. उस समय मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों के साथ समझौता होता था, लेकिन, अपराध होता भी है तो उन पर सबसे पहले कार्रवाई होती है।
सीएम ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘बंगाल सरकार ने बिल लाकर एक दिखावा किया है. ममता बनर्जी को तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैंने बार-बार कहा है कि एक महिला के साथ दुराचार हुआ है. बंगाल सरकार ने जो कानून पास किया है, इसमें आजीवन सजा की बात की गई है, लेकिन, इस कानून में सजा के बजाए फांसी देने का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने अपराधियों को बचाने के लिए इस कानून में अपराध को कम करके पेश किया है।
ये भी पढ़ें : ‘हमारी मित्रता का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है’, ब्रुनेई में बोले PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ