Bihar

Bihar : प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे वीयर के स्काडा सिस्टम का किया निरीक्षण

Bihar : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के संचालन की आधुनिक स्काडा प्रणाली का निरीक्षण किया। गेट नंबर 5 को खुद ऑपरेट करके देखा। उन्होंने सुगरवे वीयर और इसकी संचालन प्रणाली की नियमित मॉनीटरिंग और उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

खुद ऑपरेट करके देखा

जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे वीयर का निर्माण वर्ष 2013 में कराया गया था। वर्ष 2022 में इसका आधुनिकीकरण कराया गया और इसके संचालन के लिए आधुनिक स्काडा प्रणाली का प्रतिष्ठापन कराया गया। प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने स्काडा सिस्टम के कंट्रोल रूम और ऑपरेटर बिल्डिंग में जाकर एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया और वीयर के एक गेट को खुद ऑपरेट करके देखा।

कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

उल्लेखनीय है कि सुगरवे वीयर से निःसृत बाईं एवं दाईं नहर प्रणालियों से मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत तुलापतगंज, सोहपुर, परसा, अररिया संग्राम, सिरखरिया, लवानी, खड़ौवा और रघुनंदनपुर ग्राम के किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाती है। स्थल निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन) श्री एनके झा, अधीक्षण अभियंता (मॉनीटरिंग अंचल, पटना) श्री अनिल कुमार मंडल सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : प्रियंका और राहुल गांधी का वायनाड दौरा, करेंगे जनसभा को संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button