Biharबड़ी ख़बर

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा – ‘लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा’

Bihar Politics : बिहार में एसआईआर का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी पर ही नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं. इसी पर ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट में अपनी पत्नी का नाम जुड़वाया, नाम बदलवाया और अपना नाम के बारे में कहा कि वोटर लिस्ट से काट दिया गया है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा कह कर वो लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है. मुस्लिम वोट तुष्टिकरण करने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि कटिहार में देशी मुस्लिम और विदेशी मुस्लिम की बात हो रही है. ममता दीदी फर्जी वोटरों को फर्जी आधार दे दिया है. ये फर्जी आधार वाले अब नहीं बचेंगे.

‘एक्सपोर्ट 70 से 80 लाख करोड़ के बीच है’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका के एक्सपोर्ट पर्सन, पोस्टर बॉय बन जाते हैं, कभी पाकिस्तान का तो कभी चाइना के एंबेसी में जाकर के मिलते हैं. दुनिया में इतनी तेज रफ्तार से किसी की इकोनॉमी नहीं बढ़ रही हैं. कई देश माइनस में चल रहा है. भारत का एक्सपोर्ट केवल 19 लाख करोड़ था, जो आज लगभग 70 लाख करोड़ से ऊपर 80 लाख करोड़ के बीच है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बना रहे है. इसके लिए 2047 तक का लक्ष्य रखा गया है. एक ऐसा भारत होगा, जो दुनिया में केवल विश्व गुरु के रूप में नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी अव्वल होगा. भारत आर्थिक दृष्टि से तीसरे नंबर पर होने जा रहा हैं. पूर्व के 60 साल तक के शासन ने 50 साल तो केवल नेहरू खानदान ने ही राज किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें : बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव के एक सरकारी स्कूल में पीने के पानी में जहर मिलाने की घटना, सिद्धारमैया ने की निन्दा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button