Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, अब महागठबंधन के साथ बनाएंगे सरकार

Share

राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए

नीतीश कुमार
Share

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए। बता दें सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा।

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिलने के लिए निकल गए. इससे पहले नीतीश कुमार ने जदयू (JDU) के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने हमेशा अपमानित किया और जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची गई है।