
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए। बता दें सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिलने के लिए निकल गए. इससे पहले नीतीश कुमार ने जदयू (JDU) के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने हमेशा अपमानित किया और जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची गई है।