 
Bihar Phase 1 Voting Live: आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिहार में 4 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 हो रहा है। जिसमें जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद शामिल है। जमुई में जहां चिराग पासवान की पार्टी से उनके जीजा अरुण भारती तो उनके सामने आरजेडी से अर्चना रविदास हैं। वहीं, गया में (NDA) की तरफ से जीतन राम मांझी तो उनके खिलाफ आरजेडी के कुमार सर्वजीत हैं। साथ ही इसके अलावा, नवादा से भाजपा के विवेक ठाकुर तो आरजेडी के श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं औरंगाबाद की बात करें तो यहां से बीजेपी के सुशील सिंह और लालू यादव के अभय कुशवाहा में भिड़ंत होने वाली है।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की वोटिंग
जमुई के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर बूथ पर मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वोट कर निकले।
गया में बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने किया मतदान
गया में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से मतदान करने पहुंचे थे।
गया के डीएम और उनकी पत्नी ने किया मतदान
गया संसदीय क्षेत्र के गया कॉलेज मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन और उनकी पत्नी ने मतदान किया।
11 बजे तक बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत
11 बजे तक बिहार की नवादा सीट पर 17.65 फीसदी मतदान हुआ है। जमुई में 19.33 फीसदी मतदान हुआ है। गया में 14.50 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, औरंगाबाद में 15.04 फीसदी मतदान हुआ है।
औरंगाबाद के सांसद और उम्मीदवार ने किया मतदान
औरंगाबाद के जिला परिषद स्थित बूथ संख्या 183 मतदान केंद्र पर मतदान कर बाहर निकले सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह।
शादी के बाद पहला काम, दंपती ने किया मतदान
शेखपुरा में फेरों के बाद दुल्हन को लेकर वोट देने पहुंचा दूल्हा।
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कही ये बात
गया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने कहा, हम दक्षिण बिहार चाहते हैं सूखे और बाढ़ से स्थायी राहत पाने के लिए…गया में बुद्ध और विष्णु का कॉरिडोर बनाया जाना चाहिए।
गया में नक्सल प्रभावित और सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी
गया और औरंगाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है हमारा जो सीमावर्ती क्षेत्र है जो झारखंड से सटा हुआ है उसे सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में कितना फिसदी मतदान
औरंगाबाद में सुबह नौ बजे तक 11.25 प्रतिशत, जमुई में 9.80 प्रतिशत मतदान, गया में 9. 45 प्रतिशत मतदान, नवादा में 6.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
Bihar Phase 1 Voting Live: नवादा लोकसभा में पहले दो घंटे में करीब 6.61 प्रतिशत
नवादा लोकसभा में पहले दो घंटे में करीब 6.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया है। नवादा में विधानसभा में 7.4, रजौली में 6.8, हिसुआ में 7.00, वारिसलीगंज में 6.9, गोविंदपुर में 7.6, बरबीघा विधानसभा में 6.8 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है।
जमुई के तारापुर के विधायक ने डाला वोट
जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या 121 मध्य विद्यालय लौना परसा पर जेडीयू के विधायक राजीव कुमार सिंह ने मतदान किया।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की वोट डालने की अपील
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, मैं मतदाताओं से विशेष अनुरोध करना चाहता हूं कि वे अपना वोट जरूर डालें।’ बिहार के लोग काफी समझदार हैं अच्छी तरह जानते हैं कि किसे जनादेश देना है और इस बार वे (जनता) भाजपा को 40/40 सीटें देंगे…”
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/lok-sabha-election-2024-pm-modi-and-cm-yogi-appealed-for-maximum-voting/
जमुई से NDA उम्मीदवार अरुण भारती ने की पूजा-अर्चना
जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









