
Bihar News : बिहार में ईपीआईसी विवाद को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा कि दो एपिक नंबर रखने को लेकर तेजस्वी यादव के खिलाफ तुरंत एक्शन हो. पूरे लालू परिवार के वोटर आईडी कार्ड की भी जांच हो.
अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव ने शनिवार (2 अगस्त 2025) को सनसनी पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर्स लिस्ट में नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि उनका नाम लिस्ट में है. चुनाव आयोग ने अपना ईपीआईसी नंबर जारी किया, लेकिन तेजस्वी यादव के पास एक अलग एपिक नंबर है, जो एक गंभीर मामला है. कोई एक व्यक्ति दो वोटर आईडी कार्ड नहीं रख सकता है. अगर कोई दो वोटर आईडी कार्ड रखता है तो ऐसे मामलों में जेल जाने का प्रावधान है.
तेजस्वी यादव के दो ईपीआईसी नंबर
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव 420 के आरोपी हैं. उनके खिलाफ 7 घोटाले हैं. अब उन्होंने नया घोटाला ईपीआईसी के रूप में किया है. तेजस्वी यादव के दो ईपीआईसी नंबर हैं और दोनों का पता अलग है. यह गंभीर अपराध है. वह दो ईपीआईसी नंबर रखते हैं और दो अलग-अलग पते हैं. जब वह अपनी पहचान को दोहरा रखना चाहते हैं, जो एक जघन्य अपराध है. चुनाव आयोग इस दोहरे चरित्र वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करे.
यह भी पढ़ें : UP में समोसा पॉलिटिक्स: रवि किशन की मांग पर सपा नेता का तंज, बेरोजगारी नहीं समोसा है भाजपा का मुद्दा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप