
Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम न होने का दावा किया था. बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. तेजस्वी यादव के मुताबिक, उन्होंने EPIC नंबर (RAB2916120) नंबर शेयर किया, उसका कोई रिकॉर्ड्स नहीं है. इसी पर ही चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है.
इस नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि आपकी ओर से 2 अगस्त 2024 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होने की बात बताई गई. जांच में पाया गया कि आपका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है, जिसका EPIC नंबर RAB0456228 है.
‘निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए’
चुनाव आयोग ने कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने (तेजस्वी यादव) बताया कि आपका EPIC नंबर RAB2916120 है. जांच में पाया गया कि ऐसा कोई EPIC नंबर चुनाव आयोग की ओर से जारी ही नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से EPIC नंबर RAB2916120 का पूरा विवरण देने के लिए यह नोटिस दिया है, चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा था कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के संबंधित हिस्से में उनका नाम क्रम संख्या 416 पर है. इलेक्शन कमीशन ने कहा था कि यदि उन्हें अब भी कोई शिकायत है तो उन्हें निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : UP में समोसा पॉलिटिक्स: रवि किशन की मांग पर सपा नेता का तंज, बेरोजगारी नहीं समोसा है भाजपा का मुद्दा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप