
Bihar News : बिहार के चर्चित यूट्यूबर और राजनेता मनीष कश्यप की सियासत में एंट्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. अब यह अटकलें सही साबित हो गई हैं. मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. मनीष कश्यप ने कहा था कि अब बीजेपी का सक्रिय सदस्य नहीं हूं.
मनीष कश्यप ने कहा था कि त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. मनीष के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद से ही उनके अगले कदम को लेकर कयासों का दौर चल रहा था.
मुलाकात कर संविधान की प्रति भेंट की
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए. मनीष कश्यप ने हाल ही में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात कर संविधान की प्रति भेंट की थी. बताते चलें कि पिछले महीने ही मनीष कश्यप ने बीजेपी से इस्ते का ऐलान कर दिया था. 8 जून को फेसबुक लाइव आकर ऐलान किया था.
आपको बता दें कि मनीष कश्यप ने पीला गमछा पहन लिया. उनके सोशल मीडिया हैंडल्स से पोस्ट होता था. उसमें तस्वीरों और वीडियो में पीले रंग का यूज दिखेगा. ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनीष अब पीके की पार्टी जन सुराज को थाम सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा सत्र 10 जुलाई को बुलाया गया, अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने जारी की अधिसूचना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप