Biharबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

Bihar News: गठबंधन टूटने के करीब 15 महीने बाद मिले अमित शाह और नीतीश कुमार

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार, 10 दिसंबर की दोपहर राजधानी पटना पहुंचे। पटना हवाईअड्डा पर बिहार सरकार की ओर से पूर्व विधानसभा स्पीकर और वर्तमान में मंत्री विजय चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। तो वहीं बीजेपी सांसद नित्यानंद राय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी अमित शाह का स्वागत किया।

Bihar News: बैठक से पहले संवाद भवन में मुलाकात

क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू होने से पहले संवाद भवन में सीएम नीतीश कुमार ने अमित शाह का स्वागत किया। बता दें कि 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किया है। सीएम ने अमित शाह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। तो वहीं शॉल और स्मृति चिह्न भी दिया। इस मीटिंग में बंगाल, ओडिशा और झारखंड के मुख्यमंत्री को भी शिरकत करनी थी लेकिन नहीं आ सके।

Bihar News: गठबंधन टूटने के बाद आमने-सामने

बता दें कि बिहार में भाजपा और जेडीयू के रिश्ते टूटने के करीब 15 महीने के बाद सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह एक मंच पर आमने-सामने थे। सीएम नीतीश कुमार पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक के उपाध्यक्ष हैं। इस बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, नदियों के गाद प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- Fire Safety: सुरक्षा नियमों को जारी करने के लिए समय-सीमा का सख्ती से करें अनुपालन

Related Articles

Back to top button