‘बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, देश के सबसे गरीब राज्य’- नीति आयोग

नीति आयोग के मल्टिडायमेंशनल पोवर्टी इंडेक्स यानी एमपीआई ने नए आंकड़ें जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भारत के सबसे ग़रीब राज्य हैं।
एमपीआई के मुताबिक, बिहार में 51.91 फ़ीसदी, झारखंड में 42.16 और उत्तर प्रदेश में 37.79 फ़ीसदी आबादी ग़रीब है।
इन तीनों राज्यों के बाद मध्य प्रदेश 36.65 फ़ीसदी के साथ, ग़रीबी में चौथे स्थान पर है। पाँचवें पर मेघालय है, जहाँ की 32.67 फ़ीसदी आबादी ग़रीबी के दायरे में आती है।
सबसे कम ग़रीबी केरल (0.71%), गोवा (3.76%), सिक्किम (3.82%), तमिलनाडु (4.89%) और पंजाब (5.59%) में है।
जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, एमपीआई के आंकलन में वैश्विक रूप से स्वीकृत प्रक्रिया को अपनाया गया है। इस प्रक्रिया को ऑक्सफ़ोर्ड पोवर्टी, ह्यूमन डिवेलपमेंट इनिशिएटिव और संयुक्त राष्ट्र डिवेलपमेंट प्रोग्राम ने विकसित किया है।

ग़रीबी के आंकलन में स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर, तीनों का एक ही बराबर का महत्व दिया गया है। जिनमें कुल 12 मानकों के आधार पर ग़रीबी का आकलन किया गया है