बीपीएससी परीक्षा को लेकर आयोग का बड़ा फैसला, बापू परीक्षा सेंटर का एग्जाम रद्द

Bihar

Bihar

Share

Bihar: 13 दिसंबर को बिहार के अलग-अलग जिलों में परीक्षा हुई थी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र के लिए अब दोबारा परीक्षा ली जाएगी। जल्द तारीख का ऐलान होगा।

13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया है। पेपर लीक की खबरों के बीच यह बड़ा फैसला लिया गया है। सोमवार 16 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसके बाद बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने इसकी जानकारी दी है। बापू परीक्षा केंद्र के लिए दोबारा परीक्षा ली जाएगी. जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा।

आरोप लगाकर हंगामा किया

परमार रवि मनुभाई ने कहा कि बिहार में कुल 912 परीक्षा केंद्रों परीक्षा हुई थी। सिर्फ एक परीक्षा केंद्र जिसका नाम ‘बाबू परीक्षा सेंटर’ है वहां हंगामा हुआ। चेहरे चिह्नित किए जा रहे हैं। 20-25 चेहरो की पहचान की गई हैं। बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ उपद्रवियों ने लेट से पेपर मिलने का आरोप लगाकर हंगामा किया था।

परमार रवि मनुभाई ने कहा कि उपद्रवियों ने अलग-अलग हॉल में जाकर अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र फाड़ दिए। शोर मचाने लगे कि पेपर लीक हो गया. पेपर बाधित कराने, रद्द कराने के लिए यह कर रहे थे। जो अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से पेपर दे रहे थे उनको उपद्रवियों ने भड़काने की कोशिश की।

करीब 12 हजार अभ्यर्थी

इस पूरे हंगामे को लेकर बीपीएससी के चेयरमैन ने कहा कि पटना एसएसपी ने हंगामा करने वालों के चेहरों को चिह्नित करने के लिए दो टीम का गठन किया है। हम लोगों को कई ईमेल मिले हैं.। अभ्यर्थियों की शिकायत है कि दूसरे कमरों से आकर उपद्रवियों ने डिस्टर्ब किया। हम लोगों ने आंतरिक जांच की है. डीएम ने भी हम लोगों को रिपोर्ट सौंपी है। सेंटर सुपरिटेंडेंट की रिपोर्ट भी हम लोगों को मिली। इन सब को देखते हुए बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द किया जाता है। बताया गया कि बापू परीक्षा केंद्र में करीब 12 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देने आए थे।

बता दें कि बिहार में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 2035 पदों के लिए परीक्षा हुई थी. इनमें सब डिवीजन ऑफिसर एसडीओ, सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Baliya: यूपी पुलिस का गालीबाज इंस्पेक्टर, दुकानदार को गाली देते हुए थप्पड़ों से पीटा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *