प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी पहुंचे सीएम नीतीश, पूर्वी चंपारण जिले को देंगे कई सौगात

Bihar

Bihar

Share

Bihar: प्रगति यात्रा के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण के दौरे पर जिले को बड़ा तोहफा देंगे नये साल से पहले 300 करोड़ की योजनाओ का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश पहले पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड के सुन्दरापुर पंचायत पहुंचेंगे।

सीएम नीतीश कुमार सुंदरापुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन, खेल मैदान ,तालाब का कुआं का जीर्णोद्धार, कचरा डंपिंग, मनरेगा पार्क सहित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार सुगौली प्रखंड के सुगाव पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, तालाब का जीर्णोधार, मंदिर की चारदीवारी के साथ-साथ कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

करोड़ की योजनाओ की सौगात देंगे

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार सुगांव से सड़क के रास्ते कचहरी, कचहरी गुमटी पर बने आरोबी का उद्घाटन करेंगे और फिर मजुराहा में धनौती नदी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से सीएम जिला समाहरणालय में जिले की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इस तरह सीएम नीतीश कुमार चम्पारणवासियों को लगभग 300 करोड़ की योजनाओ की सौगात देंगे।

13 जनवरी को समस्तीपुर में समाप्त होगी

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की पहले चरण की यात्रा इसके बाद शिवहर और सीतामढ़ी के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचेगी इसके बाद यह यात्रा 28 दिसंबर को वैशाली में समाप्त हो जाएगी।
प्रगति यात्रा के पहले चरण की शुरुआत के साथ ही दूसरे चरण की यात्रा तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। दूसरे चरण की यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार, सीएम नीतीश की यात्रा 4 जनवरी को गोपालगंज से शुरू होगी इसके बाद 7 जनवरी को सिवान, 8 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी होते हुए 13 जनवरी को समस्तीपुर में समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सनौर में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप