शाम पांच बजे तक बिहार में 46.32 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदान

Bihar and Rajasthan News

Bihar and Rajasthan News

Share

Bihar and Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज यानि 19 अप्रैल को बिहार की चार और राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक बिहार में कुल 46.32 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा सीटों पर मतदान होना था. वहीं राजस्थान की 12 सीटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों पर मतदान होना था.

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस, सीपीएम प्रत्याशी

जयपुर

मंजू शर्मा(बीजेपी)

प्रताप सिंह खाचरियावास (कांग्रेस)

जयपुर ग्रामीण

राव राजेंद्र सिंह (बीजेपी)

अनिल चोपड़ा(कांग्रेस)

दौसा

कन्हैया लाल मीणा (बीजेपी)

मुरारीलाल मीणा (कांग्रेस)

भरतपुर

बीजेपी- राम स्वरूप कोली

कांग्रेस- संजना जाटव

करौली-धौलपुर

बीजेपी- इंदु देवी जाटव

कांग्रेस- भजनलाल जाटव

बीकानेर

बीजेपी- अर्जुनराम मेघवाल

कांग्रेस- गोविंद राम मेघवाल

श्रीगंगानगर

बीजेपी- प्रियंका बैलान

कांग्रेस- कुलदीप इंदौरा

सीकर

बीजेपी- स्वामी सुमेधानंद

सीपीएम -अमराराम

झुंझनूं

सुभकरण चौधरी-बीजेपी

कांग्रेस -बृजेंद्र ओला

नागौर

बीजेपी- डाक्टर ज्योति मिर्धा

हनुमान बेनीवाल- कांग्रेस

अलवर

बीजेपी- भूपेंद्र यादव

कांग्रेस- ललित यादव

वहीं बात अगर बिहार की करें तो निर्वाचन विभाग के अनुसार पहले चरण में चार सीटों पर कुल 76 लाख 16 हजार 29 वोटर्स हैं.

गया

सर्वजीत(आरजेडी) (इंडी गठबंधन)

जीतनराम मांझी (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर)(एनडीए)

सुषमा कुमारी (बीएसपी)

कुल उम्मीदवार 14

18 लाख 16 हजार 815 वोटर

औरंगाबाद

सुशील कुमार सिंह (बीजेपी) (एनडीए)

अभय कुमार सिन्हा (आरजेडी) (इंडी गठबंधन)

कुल उम्मीदवार 9

नवादा

विवेक ठाकुर(बीजेपी) (एनडीए)

श्रवणकुमार कुशवाहा(आरजेडी) (इंडी गठबंधन)

गुंजन सिंह (निर्दलीय)

विनोद यादव (निर्दलीय)

कुल उम्मीदवार 6

 20 लाख 6 हजार 124 वोटर

जमुई

अरुण कुमार भारती(एलजेपी(आर)) (एनडीए)

अर्चना कुमारी (आरजेडी) (इंडी गठबंधन)

कुल उम्मीदवार 7

यह भी पढ़ें: बिहार के जमुई और बक्सर में आग का तांडव, लाखों का नुकसान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप