Uttar Pradesh

Aligarh: अलीगढ़ में बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई बाइक, 2 लोगों की हुई मौत

Aligarh: अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे को आनन- फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

अलीगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा

बता दें, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र अंतर्गत पलवल- अलीगढ़ मार्ग पर कुराना गांव के समीप का है, जहां देर रात गौतमबुद्ध नगर जिले के मगरोली गांव से बाइक पर अलीगढ़ के टप्पल इलाके में शादी समारोह में सम्मिलित होने आ रहे सौरभ (22) और जतिन (19) की रास्ते मे तेज रफ्तार बाइक अचानक पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक दोनों युवक रिश्ते में चाचा- ताऊ के रिश्ते से एक दूसरे के भाई लगते हैं.

Aligarh: इलाज के दौरान एक की हुई मौत

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे यादराम ने बताया कि वह गांव मगरोली तहसील जेबर जिला गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं. मृतक उनके भतीजे हैं जिनका नाम सौरभ कुमार और जतिन कुमार हैं. ये गांव से बाइक पर अलीगढ़ में जट्टारी शादी समारोह में आ रहे थे. इस दौरान कुराने गांव के समीप एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस वाले तो यही बता रहे थे कि उनकी बाइक किसी पेड़ से जाकर टकराई है. जिसकी वजह से एक तो मौके पर खत्म हो गया, दूसरा सौरभ कुमार को निजी अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान उसने भी अपना दम तोड़ दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. उनकी डेड बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी आए हुए हैं.

रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ

ये भी पढ़ें- UP News: फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार दोषी करार, आज 3 बजे होगा सजा का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button