भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो महाठगबंधन बनता है: अनुराग ठाकुर

Share

New Delhi: विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो महाठगबंधन बनता है।

2014 और 2019 में भी यही ठगबंधन बना था लेकिन कुछ नहीं हो पाया क्योंकि जनता जानती है कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार में डूबे हैं।दूसरी ओर इनका मुकाबला नरेंद्र मोदी जी से है, जिनकी 22 साल की CM से PM तक की राजनीति ईमानदार, साफ रही है।’

आपको बता दे बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिलने पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी खरगे के साथ ही मौजूद थे। सभी नेता विपक्षी एकता के मुद्दे को लेकर आपस में बैठक कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Politics: विपक्ष एकता मिशन, नीतीश से मुलाकात के बाद राहुल गांधी बोले…