Advertisement

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार PM मोदी की ‘मन की बात’, कहा- विदा ली थी, फिर से मिलने के लिए

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार PM मोदी की 'मन की बात', कहा- विदा ली थी, फिर से मिलने के लिए

Share
Advertisement

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ रविवार (30 जून) को काफी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से शुरू हो गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है। 24 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें, 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं। मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं।

Advertisement

मैं आज आपके बीच फिर हाज़िर हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “आज वो दिन आ ही गया जिसका हम सभी फ़रवरी से इंतज़ार कर रहे थे. मैं ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूं। एक बड़ी प्यारी सी उक्ति है – ‘इति विदा पुनर्मिलनाय’ इसका अर्थ भी उतना ही प्यारा है, मैं विदा लेता हूं, फिर मिलने के लिए. इसी भाव से मैंने फ़रवरी में आपसे कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद फिर मिलूंगा, और आज, ‘मन की बात’ के साथ, मैं, आपके बीच फिर हाज़िर हूं।”

आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं

उन्होंने आगे कहा, “आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं | यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरज़ोर विरोध किया था. वीर सिद्धो-कान्हू ने हज़ारों संथाली साथियों को एकजुट करके अंग्रेज़ों का जी-जान से मुकाबला किया”

एक पेड़ मां के नाम’

पीएम मोदी ने कहा, “इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है – ‘एक पेड़ मां के नाम’. मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है | मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं और मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है”

ये भी पढ़ें- Bharat Champion: रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया

Hindi Khabar App: देशराजनीतिटेकबॉलीवुडराष्ट्र,  बिज़नेसज्योतिषधर्म-कर्मखेलऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *