Advertisement

Opposition on Budget 2024: केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर बिफरा विपक्ष, बोला- बजट में झलका अहंकार

Budget 2024_ Opposition slams bjp over nirmala sitharaman budget session in hindi
Share
Advertisement

Opposition on Budget 2024: अंतरिम बजट आज पेश हो चुका है। लेकिन इसे लेकर विपक्ष कुछ खास उत्साहित नजर नहीं आ रहा है। विपक्ष के नेता इस बजट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। विपक्ष ने इस बजट में कोई भी विजन न होने का दावा किया। और क्या क्या बोला विपक्ष आइए जानते हैं।

Advertisement

Opposition on Budget 2024: ‘ये एक निराशाजनक भाषण’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बजट के भाषण को बेहद निराशाजनक बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘यह बजट में रिकॉर्ड किए गए सबसे छोटे भाषणों में से एक था। इसमें से बहुत कुछ सामने नहीं आया। उन्होंने विदेशी निवेश के बारे में बात की, बिना यह स्वीकार किए कि निवेश में काफी कमी आई है।’

शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कई चीज़ों के बारे में बात की जो अस्पष्ट भाषा में हैं, जैसे ‘आत्मविश्वास’ और ‘उम्मीद’ इत्यादि। लेकिन जब ठोस आंकड़ों की बात आती है, तो बहुत कम आंकड़े उपलब्ध होते हैं। यह पूरी तरह से सामान्यताओं में छिपा होने और पर्याप्त सामग्री के बिना और अर्थव्यवस्था की विशिष्ट समस्याओं को संबोधित करने की इच्छा के मामले में एक बहुत ही निराशाजनक भाषण होगा। 

सरकार अपने खर्च के लिए ले रही उधार

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 18 लाख करोड़ रुपये को बजट घाटा बताते हुए कहा कि सरकार अपने खर्च के लिए उधार ले रही है। अगले साल यह संख्या और बढ़ने वाली है। 

‘इस बजट मे नजर आया अंहकार’

शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बीजेपी से पिछले 10 सालों का हिसाब मांगते हुए कहा कि, “मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि ‘हम जुलाई में बजट पेश करेंगे’। आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते। आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।’

ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: अंतरिम बजट में महिलाओं के लिए खास ऐलान, 3 करोड़ महिलाओं को करोड़पति बनाएगी सरकार!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें