जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Share

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया गया है। श्रीनगर-बारामूला हाइवे के पास IED मिलने की खबर आई। जिसके बाद हमारे जवानों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया।

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। दरअसल सुरक्षा बलों को श्रीनगर-बारामूला हाइवे के पास हांजीवेरा पट्टन इलाके में आईईडी जैसी वस्तू पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबल और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और उन्होंने आईईडी को विस्फोट कर दिया। इस दौरान हाइवे को दोनों ओर से बंद कर दिया गया। वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। जिससे किसी जान या माल का नुकसान न हो। उसके बाद बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को विस्फोट कर उड़ा दिया। और विस्फोट के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है। जब आतंकियों ने अपने नाकाम मंजूबों को पूरा करने के लिए हाइवे किनारे आईईडी लगाया हो। इससे पहले 4 सितंबर को जम्मू-पुंछ हाईवे पर भी सुरक्षाबलों को आईईडी मिला था। जिसे सुरक्षाबलों के वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत ही लगाया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने हाईवे पर नारिया गांव के पास लगभग तीन किलो वजब की इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस यानी कि  IED को छिपाकर रखा था। वहीं इससे पहले रविवार को बारामुला में सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकी भर्ती माड्यूल का भंडाफोड़ किया था। जिसमे एक महिला समेत तीन मददगारों को गिरफ्तार किया था। ये लोग चार युवकों को आतंकी संगठन में शामिल करने वाले थे।

जम्मू कश्मीर जहां कभी लोग घुमने जाने की इच्छा जाहिर करते थे। और वहीं लोग वहा जाने से डर रह है। कोई अगर पिछले कुछ सालों का रिकोर्ड देखा जाए तो आतंकी गतिविधियां लगातार होती रही है। हालाकि इन सबके बीच हमारे जवान हमारी जिम्मेदारी बखुबी निभा रहे हैं। जब जब आतंकियों ने बड़ी साजिश रचि। तब तब हमारे जवानों ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें:बाल विवाह पर असम सरकार एक्शन के मुड में, गिरफ्तार होंगे कई हजार लोग