Jammu Kashmir के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों (Jammu Kashmir Encounter) को ढेर कर दिया है। साथ ही मुठभेड़ स्थल के रास्ते में आर्मी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 2 जवान भी शहीद हो गए है। इस बारें में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
Jammu Kashmir के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 2 और आतंकवादी मारे (Jammu Kashmir Encounter) गए, अब तक कुल 4 आतंकवादी मारे गए हैं। सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है। शोपियां मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में मुठभेड़ शुरू हुई, पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
इस मुठभेड़ में दो अन्य जवान घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूमो 44 आरआर चौगाम कैंप से सैनिकों को लेकर बडीगाम में मुठभेड़ (Jammu Kashmir Encounter) स्थल की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल शोपियां भेजा गया है।
बीते रविवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में दो आतंकियों को किया था ढेर
इससे पहले बीते रविवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली थी। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। हालांकि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान भी घायल हुए थे। श्रीनगर मुठभेड़ पर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि 2 आतंकवादी मारे गए हैं और दोनों लश्कर-ए-तैयबा से हैं। 4 अप्रैल को श्रीनगर में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हुए हमले में ये शामिल थे।