मथुरा न्यूरो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, मरीज का कर दिया गलत ऑपरेशन

Share

मथुरा के न्यूरो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, असप्ताल में डॉक्टर ने घायल मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया। मरीज ने अस्पताल प्रवन्धक और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की उच्च अधिकारियों से गांग की है। बता दें कि इस अस्पताल में यह मामला कोई नया नहीं है। अस्पताल आए दिन ऐसी घटनाओं के लिए सुर्खियों में बना रहता है, पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। आज घायल युवक प्रमोद भारतीय ने हॉस्पिटल की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई हैं।

यह है पूरा मामला

चार माह पूर्व चंदनवन के रहने वाले प्रमोद कुमार भारतीय दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिन्हें मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल की एंबुलेंस ने ही अपने हॉस्पिटल पहुंचाया था। प्रमोद भारतीय के एक हाथ और पैर में फ्रैक्चर बताया गया था। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा हाथ और पैर का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान हाथ का गलत तरीके से ऑपरेशन हुआ, और आज तक प्रमोद भारतीय दर्द से पीड़ित है। पीड़ित ने जब अन्य अनुभवी डॉक्टरों को दिखाया और पुनः एक्सरे कराया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अनुभवी डॉक्टरों से बात कर पता चला की ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया। जब पीड़ित प्रमोद भारतीय को इस बात का पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है, और गलत ऑपरेशन के लाखों रुपए अस्पताल द्वारा ले लिए गए थे। उसने मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज रघुवंशी से बातचीत की प्रबंधक मनोज रघुबंशी का कहना था कि फिर से ऑपरेशन करा देंगे ,लेकिन दबा का खर्चा आपका होगा। जिसके बाद पीड़ित प्रमोद कुमार भारतीय ने पूरे मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी अजय कुमार जैन की उन्होंने जांच टीम गठित कर कार्यवाही के आदेश दे दिए।

पीड़ित के अनुसार इस अस्पताल में इलाज में बड़ी लापरवाही बरती जाती है। अस्पताल आए दिन लोगों के साथ ठगी करता है। एंबुलेंस चालकों को कमीशन देकर मरीजों को बुलाता है और मानक पूरी तरह इस अस्पताल में ताक पर रखा गया हैं। अस्पताल के बेसमेंट में इमरजेंसी वार्ड ,रोड पर जनरेटर लगाया हुआ है, और ऑक्सीजन प्लांट भी अस्पताल ने रोड पर ही लगा दिया है। अवैध रूप से रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। एंबुलेंस और मरीजों की गाड़ियां अस्पताल के बाहर खड़ी होती।

इतना ही नहीं पीड़ित द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल प्रबंधक ने चार से पांच एंबुलेंस ऐसे स्थानों पर खड़ी कर रखी है। जहां पर अक्सर दुर्घटना होती हैं और वह एंबुलेंस तत्काल उन मरीजों को मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल में दाखिल कराती है और मरीजों से एक मोटी रकम वसूल कर उनके इलाज में भी लापरवाही बरती जाती है। इस हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से बंद कर प्रबंधक मनोज रघुबंशी ओर ऑपरेशन करने बाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग रखी। वहीं एसडीएम अजय कुमार जैन का कहना है कि पीड़ित द्वारा शिकायत की गई पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है जांच टीम बना दी गई है जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

( मथुरा से प्रवेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: देर रात से लापता 9 वर्षीय बच्ची का भूसे में मिला शव परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका