
Deoria Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. डुमरी गांव में आज सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. जिससे हादसे में मां समेत 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
चाय बनाते समय फटा सिलेंडर
मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के बरहज तहसील इलाके के भलुअनी स्थित डुमरी गांव के निवासी शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं. शनिवार सुबह करीब 5 बजे वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे. तभी उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी. इस दौरान गैस सिलेंडर भभकने लगा और अचानक से फट गया. जिसके चपेट में आने से शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42), पुत्री आंचल (14), सृष्टि (11), पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स पहुंच गईं. साथ ही डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इसके अलावा फारेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप