असम में कांग्रेस को बड़ा झटका, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Sushmita Dev

Share

नई दिल्ली। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है। 15 अगस्त को उन्होंने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया था। सबसे पहले उन्होंने पार्टी का व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ा, फिर ट्विटर के बायो में खुद को कांग्रेस का पूर्व नेता लिख लिया है। सुष्मिता देव ने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अपने बायो में बदलाव किया था। बता दें कि राहुल गांधी के साथ उनका अकाउंट भी बंद कर दिया गया था।

लंबे समय से पार्टी से थीं नाराज़


माना जा रहा है कि सीट के बंटवारे को लेकर काफी लम्बे समय से वो पार्टी से नाराज़ चल रहीं थी। सुष्मिता असम राज्य के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं। ऐसा अनुमान है कि वो असम विधानसभा चुनाव के दौरान से ही पार्टी से नाराज़ हैं। ख़बर ये भी है कि उन्होंने मार्च में भी इस्तीफा देने की कोशिश की थी, जिसे कांग्रेस पार्टी ने ख़ारिज कर दिया था। फिलहाल उनके अगले राजनीतिक फैसले या रणनीति की कोई ख़बर सामने नहीं आई है।


उन्होंने सोनिया गांधी को दिए अपने इस्तीफे में लिखा कि, “करीब तीस साल कांग्रेस पार्टी के साथ काम करना, उनके लिए यादगार रहा, और अब वह अपना समय लोगों की सेवा में लगाना चाहती हैं।”

ज्वाइन कर सकती हैं टीएमसी


सुष्मिता इस समय कोलकाता में हैं। वहाँ वो ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात कर सकती हैं। माना जा रहा है कि वो जल्द ही टीएमसी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) ज्वाइन कर सकती हैं। टीएमसी के एक सूत्र ने कहा कि, ‘यदि वे पार्टी से जुड़ती हैं तो असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का चेहरा बन सकती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें