बड़ी ख़बर

MCD में BJP को बड़ा झटका, पार्षद पवन सहरावत ने की घर वापसी

आम आदमी पार्टी से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए एक पार्षद ने दोबारा आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। दरअसल, बवाना से पार्षद पवन सहरावत ने आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। पवन सहरावत ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर बवाना से पार्षद का चुनाव जीता था, लेकिन फरवरी में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से ठीक पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब एक बार फिर उनकी घर वापसी से दिल्ली नगर निगम में BJP को एक बड़ा झटका लगा है।

पवन बवाना सीट से दूसरी बार भारी बहुमत के साथ चुनाव जीते हैं। फरवरी में संगठनात्मक गलतफहमियों के चलते वह बीजेपी में चले गए थे लेकिन वहां पर मन नहीं लगा। दुर्गेश पाठक ने कहा कि वह लगातार मेरे साथ संपर्क में थे। सभी गलतफहमियों को दूर किया गया और आज फिर से अपने परिवार में उसी मान सम्मान के साथ वापस आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी की इन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने दर्ज की जीत, AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी

Related Articles

Back to top button