Other Statesबड़ी ख़बरराजनीति

Bharat Jodo Nyay Yatra के दौरान बोले राहुल, ‘पीएम बना रहे जनता को बेवकूफ’

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में हो रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 25वां दिन है। आज यात्रा ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंची है। राहुल ने झारसुगुड़ा में रोड शो कर जनता को साधने की कोशिश की। इस दौरान राहुल ने जातिगत जनगणना पर भी बात की। राहुल ने पीएम मोदी को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है।

Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘तेली जाति में पैदा हुए पीएम’

राहुल ने रोड शो के दौरान जातिगत जनगणना पर बात की। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जन्म ओबीसी (OBC) वर्ग में नहीं हुआ था। राहुल ने दावा करते हुए कहा कि, ‘वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था। वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है।’

‘पीएम सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं’

राहुल गांधी अपनी बात का दावा करते हुए कहा कि वे बिना बर्थ सर्टिफिकेट के ये बात जानते हैं कि पीएम मोदी जनरल कैटेगरी से हैं क्योंकि पीएम मोदी कभी किसी OBC के गले नहीं मिलते। राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी कभी किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते और सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं।

बता दें कि कांग्रेस काफी समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रही है। कांग्रेस ने दवा किया है कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो सबसे पहले पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। राहुल ने झारसुगुड़ा में भी फिर वादा किया कि कांग्रेस

ये भी पढ़ें- Congress Releases Black Paper: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया’ब्लैक पेपर’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़र ऐपhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.hindikhabar

Related Articles

Back to top button