Bhadhoi: पड़ोसी के मर्डर में जेल से बाहर आए युवक की धारदार हथियार से हत्या

Bhadhoi: यूपी के भदोही (Bhadhoi) से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, बृहस्पतिवार यानी (12 अक्टूबर) की बीती रात सौदागर नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव पोखरा किनारे फेंक दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बदले की भावना से की गई हत्या
यह घटना भदोही जनपद के कोतवाली क्षेत्र के घमापुर मोहल्ला की है। जहां बीती रात करीब 10 बजे पोखरा किनारे उक्त गांव निवासी सौदागर (35) पुत्र स्व. अकबर अली की हत्या कर शव फेंक दिया गया। शौच गए लोगों ने जब शव देखा तब इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचीं स्थानीय पुलिस कार्रवाई में जुट गई। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक की मां सहीदुन्निशा की सूचना पर पड़ोसी आरोपी कासिम, हासिम व आमीन के खिलाफ धारा-302 व 34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है और छानबीन में जुट गई है।
आरोपियों के भाई की हत्या के जुर्म में गया था जेल
मृतक की मां के अनुसार उसका पुत्र सौदागर अपने साथी इरफान के साथ बाइक से रात्रि में घमहापुर गया था। जहां पोखरा के पास घमहापुर के कासिम व हासिम पुत्रगण मोबिन एवं आमीन पुत्र निसार ने सौदागर को धारदार हथियार से घायल कर मौत के घाट उतार दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि जिस 35 वर्षीय युवक सौदागर की हत्या की गई। उसने साल 2021 में बच्चों के विवाद में हुए झगड़े में आरोपियों के छोटे भाई साबिर की अपने साथी इरफान के साथ शराब में जहर मिलाकर हत्या की थी। जिसके कारण वे जेल भी गए थे, और करीब ढ़ाई माहीने पहले ही बाहर आए थे। जिसके बाद सौदागर वाराणसी रहकर टैक्सी चलाने का काम करता था। गुरुवार यानी (12 अक्टूबर) को सौदागर घमहापुर अपने दोस्त इरफान के साथ आया हुआ था। दोनों ने कहीं बैठकर शराब पी।
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों को सौदागर के आने की जानकारी हुई और रात करीब 10 बजे उन्होंने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ-साथ तमाम पहलुओं पर तहकीकात में जुटी हुई है।
(भदोही से राम कृष्ण पांडे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Amroha: बुजुर्ग की मौत पर रोया बंदर, अर्थी से लिपटकर अंतिम संस्कार तक गया साथ