
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में प्लास्टिक बोरे में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव की पहचाल कर ली है। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।
दोस्त से रुपए लेकर गया था पटना
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र के कसहा वार्ड नंबर 14 का है। जहां युवक 19 अक्टूबर को घर से कोचिंग पढाने के लिए निकला, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। कोचिंग में युवक के दोस्तों से पूछने पर पता चला था कि 600 रुपया लेकर पटना गया है। मगर, उसके बाद युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका था। इसके बाद परिजनों ने युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
बोरे में मिला शव
21 अक्टूबर को कसहा गांव स्थित पानी भरे गडढे में प्लास्टिक के बोरे में एक शव पड़ा मिला। बोरे को खोलने पर पता चला कि शव का सिर और पैर कटा हुआ है। शव की पहचान देवेंद्र यादव का पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। जिसके बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन युवक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : MP News: सेना के बमों में बारूद भरते वक्त धमाका, 2 की मौत, 11 बुरी तरह घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप