
Basti district: बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के लोकईपुर गांव के सिवान मे निमार्णाधीन पानी टंकी के बगल में अज्ञात शव बाइक पर लिटाया हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना छावनी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकडी के गांव लोकईपुर के सिवान में 25 वर्ष के युवक की निर्मम हत्या कर शव फेंक दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पहचान करवाना शुरू कर दिया। मृतक युवक की पहचान हो गई है। युवक का नाम हरीश शुक्ल है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने परिजनों से पूछताछ की, वहीं मृतक की मां ने बताया की मेरा लड़का कल दिनांक 9-6-24 को भोजन कर के काम पर गया था। घर वापस नहीं आया और फोन बंद था। हमें सुबह सूचना मिली कि लोकईपुर गाँव के पास सिवान मे शव मिला है, वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिह ने बताया की 25 वर्ष के युवक का शव चौकडी ग्राम पंचायत के लोकईपुर गांव के सिवान मे मिला है। प्रथमदृष्टया गला घोट कर हत्या लग रही है। जीभ बाहर निकली है। पुलिस टीम जाँच कर रही है, पहचान हो गई है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। जल्दी हत्या का खुलासा हो जाएगा
रिपोर्ट: पवन वर्मा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप