Bareilly: छात्र ने कॉलेज के चेयरमैन को मारी गोली, हालत गंभीर

Bareilly: पुलिस ने कहा कि बरेली के लोटस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल को बुधवार को अपने कार्यालय में प्रवेश करते समय गोली मार दी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें गंभीर हालत में बरेली के एसआरएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कॉलेज स्टाफ के मुताबिक कॉलेज चेयरमैन को बरेली के प्रेम नगर निवासी श्रेष्ठा सैनी नामक छात्रा ने गोली मारी है।
कॉलेज पहुंचे एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बी फार्मा थर्ड ईयर का छात्र है और कथित तौर पर कॉलेज के चेयरमैन से उसका विवाद हो गया था।
उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई है।