पाकिस्तान ने स्कूल बस हमले का ठीकरा भारत पर फोड़ा, MEA ने बताया ‘झूठ का पुलिंदा’

पाकिस्तान द्वारा खुजदार स्कूल बस हमले में भारत पर लगाए गए आरोपों को भारत ने किया खारिज
Balochistan Bus Blast : भारत द्वारा पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला लिए जाने के बाद से खार खाए बैठे पड़ोसी देश ने बुधवार को बलूचिस्तान के खजुदार जिले में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमले का आरोप भारत पर लगाया है। जिसका भारतीय विदेश मंत्रालय ने खंडन किया है। बता दें कि आज यानी 21 मई को बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज
भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “भारत आज खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है। भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। हालांकि, आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी बड़ी विफलताओं को छिपाने के लिए, पाकिस्तान के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी ठहराना स्वाभाविक हो गया है। दुनिया को धोखा देने का यह प्रयास विफल होने वाला है।”
पाक पीएम ने हमले की निंदा की
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले में विदेशी हाथ विशेष रूप से भारत की कथित संलिप्तता की जांच की जा रही है।
शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को निर्देश हैं कि हमलावारों की पहचान जल्द से जल्द कर न्याय के कटघरे में लाएं। वहीं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की निंदा की, और इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
आपको बताते चलें कि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है। बीएलए ने पहले भी चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।
यह भी पढ़ें : Yudh Nashian Virudh : पंजाब पुलिस ने 7673 नशा करने वालों को इलाज के लिए प्रेरित किया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप