बहराइच: जेल परिसर में गश खाकर गिरा बंदी, मौत

Share

उत्तर प्रदेश के बहराइच के हसुआपारा गांव निवासी एक ग्रामीण जिला कारागार में निरुद्ध था। गुरुवार को बैरक में वह अचानक गश खाकर गिरा। तत्काल कारागार प्रशासन द्वारा अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कारागार प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआ पारा गांव निवासी लोगों ने मोहर्रम की आठवीं जुलूस के दौरान तिरंगा पर चांद बनाकर लहरा दिया था। पुलिस ने राष्ट्र गौरव अपमान के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एक जुलाई को सभी लोग जेल भेजे गए थे, इनमें गांव निवासी ताहिर अली भी जिला कारागार में विचाराधीन बंदी के रूप में निरुद्ध था। गुरुवार दोपहर में अचानक विचाराधीन बंदी बैरक में गश खाकर गिर गया। जेल प्रशासन द्वारा उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा लापरवाही के आरोप से प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में जेल अधीक्षक राजेश यादव का कहना है कि विचाराधीन बंदी से गुरुवार को उसके बेटे ने मुलाकात की वह आराम से था। इसके बाद बैरक में अचानक गिर गया,अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है। जेल अधीक्षक ने बताया कि एक जुलाई को पांच बंदी पयागपुर थाने की पुलिस द्वारा जेल में लाए गए थे। गुरुवार को एक विचाराधीन बंदे की मौत हो गई। जबकि चार को जमानत मिल गई सभी को जिला कारागार से छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें: UP के बहराइच में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, जानें पूरा मामला